इंग्लैंड को तगड़ा झटका, Sam Curran टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए, भाई टॉम कुरेन को मिली जगह
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) चोट होने के कारण इस महीने शुरू होने वाले मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार (5 अक्टूबर) को प्रैस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी।
कुरेन शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। स्कैन के बाद उनके पीठ के निचले हिस्से में चोट के बारे में पता चला। कुरेन अगली दो दिन में इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जहां ईसीबी की मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी आगे की जांच होगी।
उनकी जगह उनके भाई टॉम कुरेन के इंग्लैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया है। वह पहले स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुने गए थे। तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले को अब रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वह जल्द ही इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ें।
धोनी का बाहर होना चेन्नई की टीम के लिए भी बड़ा झटका है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सैम ने इस आईपीएल सीजन खेले 9 मैच में 9.93 के इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किए औऱ चार पारियों में 56 रन बनाए। हालांकि यूएई में दूसरे चरण के दौरान वह थोड़े बेरंग दिखे।
टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपना पहला मैच सुपर 12 में 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में खेलेगी। इससे पहले उसे दुबई में ही भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलना है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रीस टोपली, जेम्स विंस