WATCH: इंडिया-पाक मैच में फिर दिखा वही नज़ारा, तिलक और हार्दिक जीत के बाद बिना हैंडशेक सीधे लौटे ड्रेसिंग रूम

Updated: Mon, Sep 22 2025 00:49 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 सुपर-4 मकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खत्म होने के बाद फिर वही नज़ारा देखने को मिला। तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने के बाद हाथ मिलाए बिना ही सीधे ड्रेसिंग रूम की राह पकड़ ली। मैच के दौरान भी दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली।

रविवार, 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के बाद भारतीय बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या बिना हैंडशेक किए सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। भारत ने ग्रुप स्टेज में भी ऐसा ही किया था, जब सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जीत के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय सीधा डगआउट की ओर रुख किया था।

मैच में दोनों टीमों के बीच काफी तकरार देखने को मिली। शुभमन गिल और शाहीन अफरीदी आमने-सामने आ गए, वहीं अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ के बीच भी शब्दों की जंग हुई। ऐसे में मुकाबले के बाद भी खिलाड़ियों के बीच दूरी बनी रही।

VIDEO:

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान (58), सैम अयूब (21), मोहम्मद नवाज़ (21) और फहीम अशरफ (20*) की बदौलत 20 ओवर में 171/5 रन बनाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट, जबकि हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट झटके।

Also Read: LIVE Cricket Score

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धमाकेदार शुरुआत की। शुभमन गिल (47) और अभिषेक शर्मा (74) ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़ दिए। इसके बाद भले ही सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जल्दी आउट हो गए, लेकिन तिलक वर्मा (30*) और हार्दिक पांड्या (7*) ने टीम को 18.5 ओवर में जीत दिला दी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें