VIDEO: ओमान के गेंदबाज़ की आतिशी गेंद, Shubman Gill को सस्ते में आउट कर उड़ा दिया ऑफ-स्टंप

Updated: Fri, Sep 19 2025 21:05 IST
Image Source: X

Shah Faisal, Shubman Gill Off Stump Shattered: भारतीय ओपनर शुभमन गिल एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा बैठे। ओमान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाह फै़सल की अंदर आती गेंद पर गिल गलत लाइन खेल गए और उनका ऑफ-स्टंप हवा में उड़ गया। इस विकेट के बाद फै़सल ने जोरदार जश्न मनाया। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, लेकिन गिल की इस पारी से टीम को निराशा हाथ लगी।

एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में भारत और ओमान की भिड़ंत हो रही है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है और यह मुकाबला टीम के लिए एक तरह से तैयारी का मौका था। लेकिन ओपनर शुभमन गिल इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरे ही ओवर में शाह फै़सल ने उन्हें शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। फै़सल ने गेंद को पिच पर फुल डाला, जो अंदर आती हुई गिल के बैट को चकमा देकर सीधे ऑफ-स्टंप उड़ा ले गई।

VIDEO:

गिल ने इससे पहले पारी की शुरुआत में एक बेहतरीन चौका जरूर लगाया था, लेकिन जल्द ही गलती कर बैठे। उनके आउट होते ही ओमान के खिलाड़ियों और फै़सल का जश्न देखने लायक था।

टीम इंडिया के लिए यह मैच सुपर-4 से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने और बेंच स्ट्रेंथ को आज़माने का मौका है। अब देखना होगा कि बाकी बल्लेबाज़ टीम को कितना मज़बूत स्कोर तक पहुंचाते हैं।

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Also Read: LIVE Cricket Score

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जिक्रिया इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें