'प्लेइंग XI में शामिल होने के लिए जगह कमानी पड़ती है' अर्जुन तेंदुलकर पर बोले बॉलिंग कोच
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। इस सीज़न रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI की टीम 14 में से सिर्फ 4 मुकाबलों में ही जीत दर्ज कर सकी। लेकिन इसके बावजूद यंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का एक भी मौका नहीं मिला। अब मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने खुद सामने आकर अर्जुन तेंदुलकर पर बातचीत करते हुए इसके पीछे की वज़ह बताई है।
शेन बॉन्ड ने कहा, 'अर्जुन को अभी थोड़ा और काम करने की जरूरत है। मुंबई इंडियंस जैसी टीम में चुना जाना एक अलग चीज है और उनकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनना अलग है।' बॉन्ड आगे बोले, 'अर्जुन को अभी हार्ड-वर्क और काफी सुधार करना होगा। जब आप इस लेवल पर खेलते हो, तब सबको मौका देने के लिए एक लाइन होती है। लेकिन आपको यहां पर अपनी जगह कमानी होगी। अर्जुन को टीम की प्लेइंग इलेवन में हिस्सा बनने से पहले अपनी बैटिंग और फील्डिंग पर काफी मेहनत करनी होगी। आशा करता हूं कि वह जल्द ही सुधार करेंगे और टीम में अपनी जगह बना पाएंगे।'
बता दें कि हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर के पिता दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए यह साफ किया था कि वह हमेशा ही अपने बेटे को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हैं क्योंकि आप सिर्फ यही कर सकते हो।
Also Read: स्कोरकार्ड
गौरतलब है कि मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। बात करें अगर अर्जुन के डोमेस्टिक आंकड़ों की तो अब तक उन्होंने घरेलू टीम मुंबई के लिए डोमेस्टिक सीज़न में सिर्फ 2 ही टी20 मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़े: 'मेरी क्या राय है उससे फर्क नहीं पड़ता, सीज़न खत्म हो चुका है', अर्जुन पर बात करते हुए बोले सचिन तेंदुलकर