अश्नीर ग्रोवर ने किया खुलासा-'विराट कोहली को रिजेक्ट कर खरीद लिए थे 11 खिलाड़ी'

Updated: Thu, Jan 05 2023 15:06 IST
Ashneer Grover on virat kohli

शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में बतौर जज नजर आने वाले जाने-माने बिजनेसमैन अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। अश्नीर ग्रोवर ने एक पोडकास्ट में कहा कि एक बार उन्होंने विराट कोहली को रिजेक्ट कर दिया था और उनकी जगह 11 अन्य क्रिकेटरों को उनके आधे पैसे पर हायर कर लिया था।

हालांकि, पोडकास्ट के दौरान 'विराट कोहली बुरा मान जाएगा' ये कहकर उन्होंने वो राशि नहीं बताई जो विराट कोहली ने मांगी थी। इस घटना के बारे में विस्तार से बातचीत करते हुए BharatPe के संस्थापक अश्नीर ग्रोवर ने कहा कि वह कुछ ब्रोकर्स के साथ IPL सौदे पर चर्चा कर रहे थे। अलग दिखने के लिए वह अपने ब्रांड का नाम खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे लगाना चाहते थे।

हालांकि, ब्रोकर ने इस विचार को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें विराट कोहली को ब्रांड एंबेसडर के रूप में सूचीबद्ध करना चाहिए। अश्नीर ग्रोवर ने कहा, 'मैंने कहा ऐसा करो। हम विराट कोहली को लेंगे। उन्होंने एक राशि बोली। राशि का खुलासा नहीं करूंगा विराट कोहली बुरा मान जाएगा। फिर उन्होंने कहा कि वह अनुष्का को भी शामिल करना चाहते हैं। मैंने कहा कि हमें मान्यवर का विज्ञापन नहीं चाहिए।'

यह भी पढ़ें: सवाल- हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दो? जवाब- वर्ल्ड कप से पहले चोटिल हो गए तो

अश्नीर ग्रोवर ने आगे कहा, 'मैंने बोला कोई और खिलाड़ी बता, वो बोलता है के उसके बाद किसी की औकात ही नहीं है। तब मैंने उनसे कहा कि अगर हम राशि को आधा कर दें और इतने पैसों में 11 खिलाड़ियों को हायर कर लें तो क्या होगा। और यही वह सौदा है जिसे अंतिम रूप दिया गया था।' अश्नीर ग्रोवर ने ये भी कहा कि उन्होंने कोहली को भी यही कहानी सुनाई। जिसको जानकर किंग कोहली ने उनसे कहा कि उन्होंने बहुत अच्छा बिजनेस किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें