शिमरन हेटमायर: ऐसा खिलाड़ी जो बल्ले से ज्यादा ‘बालों’ से दिखाता है फ्रेंचाइजी के प्रति वफादारी

Updated: Tue, Apr 19 2022 13:23 IST
Shimron Hetmyer

राजस्थान रॉयल्स के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) गजब की फॉर्म में हैं। आईपीएल 2022 लीग-स्टेज मुकाबले में लगभग हर मैच में हेटमायर बल्ले से आग उगल रहे हैं और अपनी टीम के लिए एक से बढ़कर एक पारी खेल रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हेटमायर ने 13 गेंदों पर 2 चौके और 2 छ्क्के की मदद से 26 रन बनाए। शिमरन हेटमायर ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्ले से कहीं ज्यादा अपने बालों की वजह से चर्चा में रहते हैं।

शिमरन हेटमायर ने फ्रेंचाइजी के प्रति वफादारी दिखाने का नया तरीका खोजा है जो उनके बालों का रंग है। शिमरन हेटमायर आईपीएल से पहले अपने बालों को उसी रंग में रंग लेते हैं जो उनकी फ्रेंचाइजी का थीम कलर होता है। जैसे इस बार शिमरन हेटमायर ने अपने बालों को गुलाबी रंग में रंगा हुआ है।

इससे पहले जब वो दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े थे तब उन्होंने अपने बालों का कलर नीला करवा लिया था जो दिल्ली कैपिटल्स का थीम कलर था। वहीं आरसीबी में रहने के दौरान उनके बालों का रंग आरसीबी के थीम कलर पर था।

वहीं अगर केकेआर के खिलाफ मैच की बात करें तो हेटमायर लगभग हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसको देखकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की यादें ताजा हो गईं।

ऋषभ पंत मैदान पर विकेटकीपिंग के दौरान अजीब-अजीब आवाजें निकालने के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही कुछ हेटमायर के केस में भी देखने को मिला। अंत के ओवर में हेटमायर को शॉट मिस करने के बाद गुस्से में जोर से चिल्लाते हुए और अजीब सी आवाज निकालते हुए सुना गया। 20 वें ओवर में केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की शॉर्ट-पिच गेंद का सामना करते हुए, हेटमेयर मिड-विकेट क्षेत्र में शॉट खेलने से चूक गे थे। जिसके बाद हेटमायर का रिएक्शन देखने लायक था।

हेटमायर को गुस्से में नो-नो चिल्लाते और अपने स्थान पर कूदते हुए देखा गया। देखने वाले हेटमायर की प्रतिक्रिया पर खुदको हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं। यहां तक ​​​​कि कमेंटेटर भी हेटमायर के रिएक्शन के बाद मजे लेते हुए सुनाई दिए।

यह भी पढ़ें: ब्रेंडन मैकुलम से उलझे श्रेयस अय्यर, आउट ऑफ कंट्रोल होकर हुए इमोशनल, देखें VIDEO

शिमरोन हेटमायर ने अब तक आईपीएल 2022 के 6 मैचों में 74.33की औसत और 179.84 के स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। वहीं उनके पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 158.80 की शानदार स्ट्राइक रेट से 37 मैचों में 740 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें