India Probable XI For 1st T20I vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 21 जनवरी को नागपुर के VCA स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर हुए बाहर: भारतीय टीम के दो मुख्य खिलाड़ी बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल हैं, जिस वज़ह से वो नागपुर टी20 से बाहर हो गए हैं। बता दें कि तिलक वर्मा को हाल ही में टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या हुई थी जिसकी वज़ह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। इसी कारण वो न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती तीन मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। बात करें अगर वाशिंगटन सुंदर की तो वो साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पूरी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस को मिलेगा मौका: तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर संभाल सकते हैं। जान लें कि ये 31 वर्षीय बल्लेबाज़ देश के लिए अब तक 51 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है जिसकी 47 इनिंग में उन्होंने लगभग 31 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं। बताते चलें कि श्रेयस बेहद ही गज़ब की फॉर्म में हैं और पिछले आईपीएल सीजन तो उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 16 मैचों में 50 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए। उन्हें तिलक वर्मा की रिप्लेसमेंट के तौर पर ही भारतीय स्क्वाड में चुना गया है।
रिंकू सिंह और कुलदीप यादव में से एक की बनेगी जगह: भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या, अश्रर पटेल, और शिवम दुबे जैसे क्वालिटी ऑलराउंडर शामिल हैं, ऐसे में वो अपने प्लेइंग कॉम्बिनेशन में विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह या एक अधिक स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को शामिल कर सकते हैं। फिलहाल इस पॉजिशन पर रिंकू को मौका मिलने की अधिक संभावना है, क्योंकि तीन हरफनमौला खिलाड़ियों के साथ भारत का बॉलिंग अटैक पहले से ही काफी मजबूत दिख रहा है।
पहले टी20 मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।