श्रेयस-शशांक-प्रियांश का तूफान, पंजाब किंग्स ने गुजरात को दिया 244 रन का विशाल लक्ष्य

Updated: Tue, Mar 25 2025 21:36 IST
श्रेयस-शशांक-प्रियांश का तूफान, पंजाब किंग्स ने गुजरात को दिया 244 रन का विशाल लक्ष्य
Image Source: X

आईपीएल 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कप्तान श्रेयस अय्यर (97 रन, 42 गेंद), शशांक सिंह (44 रन, 16 गेंद) और प्रियांश आर्य (47 रन, 23 गेंद) की विस्फोटक पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना दिए।

पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन प्रियांश आर्य ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत किया। उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी संभाली और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों में 97 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के शामिल थे। वहीं, शशांक सिंह ने अंतिम ओवरों में तेज़ बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 44 रन बनाए और टीम को 240 के पार पहुंचाया। पंजाब किंग्स का आईपीएल इतिहास में यह पहली इनिंग का सबसे बड़ा स्कोर रहा।

गुजरात के गेंदबाजों के लिए यह दिन बेहद मुश्किल रहा। साई किशोर (4 ओवर, 30 रन, 3 विकेट) को छोड़कर बाकी सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। राशिद खान (4 ओवर, 48 रन, 1 विकेट), कगिसो रबाडा (4 ओवर, 41 रन, 1 विकेट) और मोहम्मद सिराज (4 ओवर, 54 रन, कोई विकेट नहीं) को पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर निशाना बनाया।

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 244 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करना होगा। अब शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पर दबाव रहेगा कि वे इस मुश्किल लक्ष्य को कैसे चेज करेंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों को रोकना गुजरात के लिए आसान नहीं होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें