'आपको अगस्त तक इंतजार करना होगा': शुभमन गिल ने कर दी अंग्रेज जर्नलिस्ट की बोलती बंद
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट आज यानि शुक्रवार (20 जून) को लीड्स में खेला जाना है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लंबे प्रारूप से दूर होने के बाद, 25 वर्षीय शुभमन गिल को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है। गिल ने सीरीज के पहले मैच से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जहां उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान ने एक अंग्रेजी पत्रकार के सवाल का भी ऐसा जवाब दिया जिससे सभी पत्रकार दंग रह गए। इस पत्रकार ने शुभमन से पूछा कि क्या इंग्लैंड की 'बैज़बॉल' शैली ने उन्हें प्रेरित किया है और उनकी कप्तानी में मेहमान टीम की खेल शैली क्या होगी। 25 वर्षीय शुभमन गिल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये देखने के लिए उनको अगस्त तक इंतजार करना होगा।
रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि आपको ये देखने के लिए अगस्त तक इंतजार करना होगा कि वो किस तरह की शैली होगी।"
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या आईपीएल जीतना इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने से बड़ा है, तो गिल ने कहा कि भारतीय कप्तानों को नेतृत्व की भूमिका में इन देशों में आने के ज़्यादा मौके नहीं मिलते हैं ऐसे में इन देशों में आकर जीतना आईपीएल जीतने से भी बड़ा है। 25 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, "मेरे हिसाब से निश्चित रूप से टेस्ट सीरीज। कप्तान के तौर पर आपको इंग्लैंड आने के लिए बहुत ज़्यादा मौके नहीं मिलते। अगर आप अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं तो शायद 2, शायद 3। आईपीएल हर साल आता है और आपको हर साल इसमें खेलने का मौका मिलता है। इसलिए, मेरे हिसाब से, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सीरीज जीतना ज़्यादा बड़ी बात है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, अगर पहले टेस्ट मैच के लिए मौसम के पूर्वनुमान पर गौर करें तो बीबीसी ने लीड्स में शुक्रवार को धूप खिलने का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो जून में यॉर्कशायर के इस हिस्से के लिए लगभग अनसुना है। हल्की हवाओं और मध्यम बादल छाए रहने (लगभग 45%) के साथ बारिश की संभावना मात्र 4% है, जिससे हेडिंग्ले की तुलना में अहमदाबाद जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं।