Shubman Gill ने भारत की धरती पर रचा इतिहास, 47 साल बाद टीम इंडिया के कप्तान ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड
India vs West Indies 1st Test Records: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा। गिल ने 100 गेंदों का सामना किया और 50 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके जड़े। गिल भले ही अपने पचास को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे, लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बनाए दिए।
47 साल बाद हुआ ऐसा
बतौर कप्तान भारत की धरती पर गिल की यह पहली पारी थी। 1978 के बाद वह पहले भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने भारत में अपनी पहली टेस्ट पारी में अर्धशतक लगाया था। इससे पहले सुनील गावस्कर ने यह कारनामा किया था।
खास लिस्ट में शामिल
बतौर कप्तान पहली 11 टेस्ट पारी में 800 या उससे ज्यादा रन बनान वाले वह भारत के दूसरे औऱ दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर डॉन ब्रैडमैन हैं, उनके अलावा एलिस्टर कुक, सुनील गावस्कर और स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में शामिल हैं।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में दूसरे दिन भारतीय टीम ने पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की और भारत को बढ़त दिलाई।