'हाई बैक लिफ्ट 45-50 डिग्री एंगल पर बल्ला', शुभमन गिल ने दिलाई सचिन तेंदुलकर की याद, देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 10 2022 13:42 IST
Shubman Gill and Sachin Tendulkar

शुभमन गिल ( Shubman Gill) जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसको देखकर कई मौकों पर महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ जाती है। शुभमन गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य काफी उज्जवल है कई विशेषज्ञों को शुभमन गिल के बल्लेबाजी की शैली की तारीफ करते हुए भी सुना जा चुका है। पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल ने क्लास बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार 96 रन बनाए। इस दौरान शुभमन गिल ने कई बेहतरीन स्ट्रोक लगाए।

लेकिन, पारी की शुरुआत में शुभमन गिल द्वारा लगाए गए स्ट्रेट ड्राइव ने सबका ध्यान खींचा। शुभमन गिल ने ठीक सचिन तेंदुलकर के अंदाज में गेंद को हिट किया। सचिन तेंदुलकर अपने पूरे करियर के दौरान टेक्सटबुक शॉट्स को पूर्णता से खेलने के लिए जाने जाते थे और उनके द्वारा खेली जाने वाली स्ट्रेट ड्राइव यकीनन उनके बेस्ट शॉट में से एक थी।

शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर ऐसा ही शॉट खेला जैसा सचिन तेंदुलकर खेलते थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इनस्विंग डिलीवरी फेंकी और शुभमन गिल ने गेंद को मिड-ऑन की दिशा में खूबसूरत टाइमिंग के साथ बाउंड्री की ओर भेज दिया।

बता दें कि 22 साल के शुभमन गिल को उनके शानदार खेल की वजह से ही कम उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए चुना गया था। हालांकि, टीम इंडिया में वो नियमित नहीं खेलते हैं लेकिन, उन्हें भारतीय टीम में अब तक जितना भी मौका मिला उन्होंने खुदको साबित किया है।

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी बजा रहे थे ताली, विराट कोहली दे रहे थे गाली, देखें VIDEO

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान शुभमन गिल ने अपने खेल से सभी का दिल जीता था। इसके अलावा वर्तमान में आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए टॉप ऑर्डर में भी वो लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें