IPL 2023: चेपॉक में चमक सकते हैं गुजरात टाइटंस के ये 3 खिलाड़ी, सुपर किंग्स को अपने दम पर सकते हैं हरा
IPL 2023 का पहला प्लेऑफ मैच मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल इतिहास में अब तक सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का कुल तीन बार आमना-सामना हुआ है जिसके दौरान तीनों ही बार टाइंटस ने जीत हासिल की है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे हार्दिक की सेना के उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो अब चेपॉक यानी चेन्नई सुपर किंग्स के घर पर सुपर किंग्स को अपने दम पर बड़ा झटका दे सकते हैं। इन खिलाड़ियों को आप अपनी फैंटेसी टीम का हिस्सा भी बना सकते हैं।
राशिद खान (Rashid Khan)
अफगानी गेंदबाज़ राशिद खान गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक के मैदान पर ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। दरअसल, एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। ऐसे में राशिद सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान कर सकते हैं।
राशिद खान ने आईपीएल 2023 में अब तक 14 मैचों में गुजरात टाइटंस के लिए 24 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 18.25 का रहा है।
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
गुजरात टाइटंस के अनुभवी गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी थाला धोनी की टेंशन बढ़ा सकते हैं। आईपीएल 2023 में शमी बेहद शानदार लय में दिखे हैं। शमी ने गुजरात के लिए लगभग हर मुकाबले में शुरुआती ओवर में विकेट झटके हैं।
वह आईपीएल 2023 में अब तक 14 मैचों में 24 विकेट झटक चुके हैं। वह पर्पल कैप होल्डर भी हैं। सुपर किंग्स की बैटिंग ऑर्डर की ताकत सलामी बल्लेबाज़ हैं अगर शमी उन्हें जल्दी आउट कर पाते हैं तो ऐसे में थाला धोनी की परेशानी काफी बढ़ जाएगी।
शुभमन गिल (Shubman Gill)
Also Read: IPL T20 Points Table
23 वर्षीय शुभमन गिल चेपॉक के मैदान पर रनों का अंबार लगाकर मेजबान टीम को बड़ा झटका दे सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक शुभमन गिल 14 मुकाबलों में 56.66 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बना चुके हैं। गिल के बैट से लीग स्टेज में 4 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं। वह टूर्नामेंट में 67 चौके और 22 छक्के ठोक चुके हैं। यह खिलाड़ी ऑरेंज कैप भी अपने नाम कर सकता है।