कोलकाता टेस्ट से आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, कैप्टन गिल इस वजह से हुए रिटायर्ड हर्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम को एक तगड़ा झटका लग गया। टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल जब वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए तो उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद ही उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा।
अगर आप ये सोच रहे हैं कि वो आउट होकर पवेलियन गए तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल, हुआ ये कि अफ्रीकी गेंदबाज़ साइमन हार्मर 35वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे और इसी ओवर में उन्होंने सुंदर को आउट करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए आए औऱ उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपनी पारी का शानदार आगाज़ भी किया लेकिन ये चौका लगाने के बाद उनकी गर्दन में काफी दर्द उठा जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा।
गिल के बाहर जाने के बाद उप कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए। गिल के इस तरह बाहर जाने से भारतीय फैंस काफी चिंतित हैं और वो यही दुआ कर रहे हैं कि गिल की गर्दन का दर्द ज्यादा गंभीर ना हो और वो भारत के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आएं। गिल की ये चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में फिलहाल बात करना जल्दबाजी होगी।
Also Read: LIVE Cricket Score
अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत पर पहली पारी में 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे और भारत की टीम अफ्रीकी टीम के पहली पारी के स्कोर से 122 रन से पीछे थी। अब भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करेंगे और टीम को अच्छी लीड मिलेगी।