शुभमन गिल के ये शब्द MS Dhoni की भी टेंशन देंगे बढ़ा, मैच से पहले दे दी थाला को चेतावनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार (23 मई) को खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा ऐसे में सुपर किंग्स को अपने होम ग्रांउड पर खेलने का फायदा मिल सकता है। हालांकि इसके बावजूद गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनकर कहीं ना कहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टेंशन बढ़ जाएगी।
दरअसल, शुभमन गिल का मानना है कि भले ही पहला क्वालीफायर मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम में होगा, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम के पास इस मैदान और कंडीशन के लिए एक तगड़ा बॉलिंग अटैक है। शुभमन गिल ने कहा, 'मेरा मानना है कि चेन्नई के विकेट के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाज़ी अटैक है। चेन्नई में सीएसके के साथ खेलना रोमांचक होगा। उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे।'
बता दें कि शुभमन गिल ने यह बयान इसलिए दिया है कि क्योंकि वह जानते हैं कि चेपॉक के मैदान पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है और उनकी टीम के पास इस समय राशिद खान (14 मैचों में 24 विकेट) और नूर अहमद (10 मैचों में 13 विकेट) जैसे क्वालिटी स्पिनर मौजूद हैं। इन दोनों गेंदबाज़ों के अलावा भी मोहम्मद शमी (14 मैचों में 24 विकेट) और मोहित शर्मा (11 मैचों में 17 विकेट) ने भी गुजरात टाइटंस के लिए पूरे सीजन अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि गुजरात टाइटंस का बॉलिंक अटैक चेपॉक में कैसा प्रदर्शन करता है।
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड (GT vs CSK Head to Head)
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस पूरी तरह सुपर किंग्स पर हावी नज़र आई है। यह तीनों ही मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं।
Also Read: IPL T20 Points Table
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था। ऐसे में कहीं ना कहीं मानसिक तौर पर गुजरात टाइटंस के पास पहले क्वालीफायर मैच में बढ़त रहने वाली है।