5 क्रिकेटर जो टीम पर बोझ बनने की जगह करियर के टॉप पर हुए रिटायर

Updated: Sat, Oct 15 2022 19:36 IST
Cricket Image for Sourav Ganguly Ab De Villiers Glenn Mcgrath Retired In Their Prime (cricketer retired in their prime)

क्रिकेट एक ऐसा खेला है जिसमें खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की उम्र 35 साल के बाद लगभग-लगभग आने लगती है। ऐसा कम ही देखा गया है कि किसी क्रिकेटर ने अपने करियर के चरम पर इस खेल से अलविदा कहा हो। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके साथ उन 5 क्रिकेटर्स का जिक्र करने जा रहे हैं जिन्होंने अपने करियर की बुलदिंयों पर इस खेल को छोड़ा था।

कुमार संगाकारा: श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने जब इंटरनेशन क्रिकेट से अलविदा कहा तब वो अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर में थे। वर्ल्ड कप 2015 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही कुमार ने इस वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक ठोके थे। कुमार संगाकारा ने साल 2015 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला।

ग्लेन मैक्ग्रा: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। 124 टेस्ट और 250 वनडे खेलने वाले इस गेंदबाज ने साल 2007 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। ग्लेन मैक्ग्रा रिटायरमेंट लेने से पहले भी शानदार गेंदबाजी कर रहे थे।

सौरव गांगुली: दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। सौरव गांगुली साल 2007 में वनडे क्रिकेट में 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे बावजूद इसके सौरव ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

ब्रेंडन मैकुलम: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकुलम ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। ब्रेंडन मैकुलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लेने के बावजूद अगले 2 साल तक आईपीएल खेलना जारी रखा। ब्रेंडन मैकुलम रिटायरमेंट के टाइम अच्छी फॉर्म में थे।

Also Read: Live Cricket Scorecard

एबी डीविलयर्स: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलयर्स ने साल 2018 में लास्ट इंटरनेशनल मैच खेला था। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद एबी डीविलयर्स 2021 तक आईपीएल में खेलते और धमाल मचाते रहे थे। एबी डीविलयर्स के संन्यास के फैसले ने क्रिकेट फैंस को काफी निराश किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें