Sourav Ganguly ने एशिया कप के लिए चुनी इंडियन XI, मोहम्मद सिराज को किया बाहर
30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने सफर की शुरुआत 2 सितंबर से करेगी जिसके दौरान उनका पहला मैच अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा। इस टूर्नामेंट पर सभी की निगाहें हैं ऐसे में अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने एशिया कप के लिए सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। सौरव गांगुली ने मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
सिराज को किया बाहर
बीते समय में मोहम्मद सिराज ने इंडियन पेस अटैक को लीड किया है, लेकिन अब टीम में एक बार फिर जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। एशिया कप में बुमराह के साथ मोहम्मद शमी भी नजर आएंगे ऐसे में पूर्व कप्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज को जगह नहीं दी है। सौरव गांगुली का मानना है कि इंडियन टीम को दो पेसर (जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी), 3 ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल) और एक स्पिनर यानी कुलदीप यादव के साथ अपने बॉलिंग अटैक को मजबूत करना चाहिए।
नंबर 4 पर श्रेयस नहीं, ये खिलाड़ी
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप के लिए इंडियन प्लेइंग इलेवन का चुनाव करते हुए एक चौंकाने वाला बयान भी दिया। दरअसल, उनका मानना है कि भारतीय टीम के लिए नंबर 4 पर रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं जडेजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए बैक करूंगा। अगर श्रेयस नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं तो जडेजा को नंबर 4 पर खेलना चाहिए।'
एशिया कप के लिए सौरव गांगुली के द्वारा चुनी गई इंडियन प्लेइंग इलेवन -
Also Read: Cricket History
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी