'3 दिन में तीन सबूत', दादा और विराट के बीच छिड़ी जंग सोशल मीडिया पर पहुंची

Updated: Tue, Apr 18 2023 11:45 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही है। आरसीबी और दिल्ली के बीच खेले गए आईपीएल मुकाबले में विराट कोहली और सौरव गांगुली एक दूसरे को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए नजर आए। इस दौरान विराट ने दादा के साथ हैंडशेक तक नहीं किया।

इस घटना को बीते कुछ ही घंटे हुए थे कि विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा कदम उठाते हुए सौरव गांगुली को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था। मगर अब दादा ने भी विराट को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है और उन्होंने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया है। दादा के इस कदम के बाद इस बात पर मुहर लग गई है कि इन दोनों के बीच रिश्तों में बहुत खटास आ चुकी है।

इन दोनों के बीच इस विवाद की शुरुआत 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई थी। विराट ने दादा के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी लेकिन इसके कुछ ही समय बाद विराट कोहली को वनडे कप्तान के पद से भी हटा दिया गया। इसके बाद विराट कोहली ने जनवरी 2022 में भारत की टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी।

Also Read: IPL T20 Points Table

इन दोनों के बीच फिलहाल तनातनी सोशल मीडिया पर भी शुरू हो चुकी है ऐसे में ये देखना दिललचस्प होगा कि आने वाले दिनों में क्या कुछ देखने को मिलता है। वहीं, अगर इस विवाद से हटकर बात करें तो विराट कोहली आईपीएल 2023 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में वो तीन हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। हालांकि, सीएसके के खिलाफ मैच में उनका बल्ला नहीं चला जिसका खामियाजा आरसीबी को हारकर भुगतना पड़ा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें