साउथ अफ्रीकी टीम के नए दौरे का ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

4 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीकी टीम जुलाई माह में श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। जहां साउथ अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट मैच, 5 वनडे और एक मात्र टी- 20 मैच खेलेगी।

गौरतलब है कि अभी - अभी साउथ अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 3- 1 से टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका का श्रीलंका दौरा 4 जुलाई से शुरू होगा। 12 जुलाई को साउथ अफ्रीकी टीम पहला टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी जो गॉल में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका का श्रीलंका दौरा इस प्रकार है।

4 जुलाई: साउथ अफ्रीका श्रीलंका में

7-8 जुलाई: दो दिवसीय अभ्यास मैच, पी सारा स्टेडियम, कोलंबो

12-16 जुलाई: पहला टेस्ट मैच, गॉल

20-24 जुलाई: दूसरा टेस्ट मैच, कोलंबो

26 जुलाई: एक दिवसीय वार्म-अप मैच, स्थल की पुष्टि बाद में की जाएगी

2 9 जुलाई: पहला वनडे, डंबुला (दिन में)

1 अगस्त: दूसरा वनडे, डंबुला (डेनाइट)

5 अगस्त: तीसरा वनडे, कैंडी (दिन में)

8 अगस्त: चौथा वनडे, कैंडी (डे नाइट)

12 अगस्त: पांचवें वनडे, कोलंबो (डे नाइट)

14 अगस्त: टी 20 इंटरनेशनल, कोलंबो (डी / एन)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें