पाटीदार के अर्धशतक से आरसीबी ने चेन्नई को दिया 197 का चैलेंज
ओपनर फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 32, विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 और देवदत्त पड़िक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन ठोके। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाये और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। लियम लिविंगस्टन ने 10 और जितेश शर्मा ने 12 रन बनाये। टिम डेविड ने मात्र आठ गेंदों में नाबाद 22 रन ठोके।
आरसीबी की पारी के 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन आए थे और तीन विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन सिक्सर लगा कर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उससे पहले नूर ने एकबार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अगर रजत का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद आरसीबी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। रजत को जो जीवनदान मिले, उसका फायदा लेते हुए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उसी कारण से आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचने की अच्छी नींव मिल गई।
पाटीदार ने अपने अर्धशतक में चार चौके और तीन छक्के लगाए। साल्ट ने तेज-तर्रार ओपनिंग में पांच चौके और एक छक्का लगाया। विराट की पारी धोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने भी दो चौके और एक छक्का लगाया।
आरसीबी की पारी के 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन आए थे और तीन विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन सिक्सर लगा कर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उससे पहले नूर ने एकबार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अगर रजत का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद आरसीबी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। रजत को जो जीवनदान मिले, उसका फायदा लेते हुए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उसी कारण से आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचने की अच्छी नींव मिल गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
Article Source: IANS