पाटीदार के अर्धशतक से आरसीबी ने चेन्नई को दिया 197 का चैलेंज

Updated: Fri, Mar 28 2025 21:40 IST
Chennai: IPL 2025- Chennai Super Kings and Royal Challengers
Image Source: IANS
Chennai Super Kings: अपने कप्तान रजत पाटीदार (51) के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शुक्रवार को 20 ओवर में सात विकेट पर 196 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने मुश्किल चुनौती रख दी।

ओपनर फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 32, विराट कोहली ने 30 गेंदों में 31 और देवदत्त पड़िक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन ठोके। पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाये और टीम को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। लियम लिविंगस्टन ने 10 और जितेश शर्मा ने 12 रन बनाये। टिम डेविड ने मात्र आठ गेंदों में नाबाद 22 रन ठोके।

आरसीबी की पारी के 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन आए थे और तीन विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन सिक्सर लगा कर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उससे पहले नूर ने एकबार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अगर रजत का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद आरसीबी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। रजत को जो जीवनदान मिले, उसका फायदा लेते हुए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उसी कारण से आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचने की अच्छी नींव मिल गई।

पाटीदार ने अपने अर्धशतक में चार चौके और तीन छक्के लगाए। साल्ट ने तेज-तर्रार ओपनिंग में पांच चौके और एक छक्का लगाया। विराट की पारी धोड़ी धीमी रही लेकिन उन्होंने भी दो चौके और एक छक्का लगाया।

आरसीबी की पारी के 18वें और 19वें ओवर में सिर्फ 10 रन आए थे और तीन विकेट गिरे लेकिन अंतिम ओवर में टिम डेविड ने तीन सिक्सर लगा कर आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उससे पहले नूर ने एकबार फिर से काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अगर रजत का कैच नहीं टपकाया जाता तो शायद आरसीबी इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाती। रजत को जो जीवनदान मिले, उसका फायदा लेते हुए उन्होंने काफी अच्छी पारी खेली। उसी कारण से आरसीबी को बड़े स्कोर तक पहुंचने की अच्छी नींव मिल गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें