देवदत्त पड्डिकल: घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने के बाद भी टीम इंडिया में मौका नहीं

Updated: Tue, Jan 06 2026 14:40 IST
Image Source: IANS
RR VS RCB: घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भारतीय टीम में एंट्री की राह खोलता है। ईशान किशन का टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में चयन इसका ताजा उदाहरण है, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल के मामले में ऐसा नहीं है। रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद भी वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पड्डिकल कर्नाटक की तरफ से खेल रहे हैं। सीजन 2025-26 में वह 6 मैचों की 6 पारियों में 4 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 605 रन बना चुके हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट दोनों 100 से ऊपर है।

देवदत्त पड्डिकल भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले देवदत्त ने साल 2019-20 में 609 और 2020-21 में 737 रन बनाए थे।

वनडे फॉर्मेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद अब तक भारतीय वनडे टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

देवदत्त पड्डिकल भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के तीन सीजन में 600 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले देवदत्त ने साल 2019-20 में 609 और 2020-21 में 737 रन बनाए थे।

Also Read: LIVE Cricket Score

पड्डिकल के लिस्ट ए करियर पर गौर करें तो 38 मैचों की 37 पारियों में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 13 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से 2,585 रन बनाए हैं। उनका औसत 83.38 रहा है। सर्वाधिक स्कोर 152 है। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के बाद पड्डिकल का वनडे फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार बढ़ता जा रहा है।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें