आईसीसी वनडे रैंकिंग: लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर नंबर वन बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

Updated: Tue, Dec 16 2025 18:48 IST
Image Source: IANS
Navi Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना वनडे फॉर्मेट में दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बन गई हैं।

आईसीसी द्वारा मंगलवार को जारी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट को पछाड़कर मंधाना ने शीर्ष रैंक हासिल की। मंधाना को एक स्थान का फायदा हुआ है, जबकि वोल्वार्ड्ट को एक स्थान का नुकसान हुआ है।

शीर्ष 10 में भारत की दूसरी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स हैं। रोड्रिग्स दसवें स्थान पर हैं।

एशले गार्डनर तीसरे और नैट साइवर-ब्रंट चौथे स्थान पर हैं। बेथ मूनी 5वें स्थान पर हैं। छठे पर एलिसा हीली हैं। सातवें स्थान पर संयुक्त रूप से सोफी डिवाइन और एलिस पैरी हैं। 9वें स्थान पर हैली मैथ्यूज हैं।

शीर्ष दस में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा है। एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, एलिसा हीली, और एलिस पैरी के रूप में चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शीर्ष दस का हिस्सा हैं।

एशले गार्डनर तीसरे और नैट साइवर-ब्रंट चौथे स्थान पर हैं। बेथ मूनी 5वें स्थान पर हैं। छठे पर एलिसा हीली हैं। सातवें स्थान पर संयुक्त रूप से सोफी डिवाइन और एलिस पैरी हैं। 9वें स्थान पर हैली मैथ्यूज हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड की खिलाड़ियों को आईसीसी द्वारा हालिया रिलीज रैंकिंग में फायदा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने ईस्ट लंदन में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में आयरलैंड को सात विकेट से हराया। इस मैच में सुने लुस और मियाने स्मिट ने अर्धशतक लगाया था। बेहतरीन प्रदर्शन का सुने लुस को फायदा हुआ है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे पांच स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से 31वें स्थान पर पहुंच गई हैं। उन्होंने ऑलराउंडरों की सूची में जोरदार छलांग लगाई है। 10 स्थान की बड़ी छलांग लगाते हुए वह 33वें स्थान पर पहुंच गई हैं। आयरलैंड की अर्लीन केली, कारा मरे और लौरा डेलानी ने भी गेंदबाजों की सूची में बेहतर स्थान हासिल किया है। साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज तुमी सेखुखुने गेंदबाजों की रैंकिंग में 78वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें