IPL 2023: मुम्बई ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

Updated: Wed, May 24 2023 19:48 IST
Image Source: Google

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians: मुम्बई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल के एलिमिनेटर में बुधवार को टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मुम्बई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह पिच दूसरी पारी में स्लो हो सकती है। इसी कारण से हम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बढ़िया स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज हमारी टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया गया है। कार्तिकेय की जगह पर ऋतिक शौकीन खेल रहे हैं।

लखनऊए के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाह रहे थे। हालांकि इस गेम को जीतने के लिए हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। हमारी टीम में अच्छे मैच विनर हैं। हालांकि हमें एक टीम के तौर पर अच्छा खेलना होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, , टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ़, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल

Also Read: किस्से क्रिकेट के

लखनऊ सुपर जायंट्स : आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, यश ठाकुर, नवीन उल हक, मोहसिन खान, के गौतम, रवि बिश्नोई

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें