प्रतिका रावल ने रिहैब पर अपडेट दिया, शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए जताया आभार

Updated: Sun, Dec 21 2025 18:52 IST
Image Source: IANS
Navi Mumbai: भारतीय क्रिकेटर प्रतिका रावल ने अपनी चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि वह तेजी से रिकवरी कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने शुभचिंतकों से मिले संदेशों के लिए आभार जताया है।

अक्टूबर में डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 के लीग स्टेज मैच के दौरान प्रतिका रावल को दाहिने टखने और घुटने में चोट लगी थी। परिणामस्वरूप, उन्हें टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों से बाहर बैठना पड़ा था।

प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मैं पिछले कुछ दिनों में मिली शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती थी। मैं अच्छी तरह से ठीक हो रही हूं। मैं बेहतरीन मेडिकल सपोर्ट के लिए आभारी हूं, और जल्द ही मैदान पर वापसी का इंतजार कर रही हूं।"

24 वर्षीय प्रतिका रावल ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में 7 मैच खेले, जिसमें 51.33 की औसत के साथ 308 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रहीं।

2 नवंबर को भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज करते हुए विश्व कप खिताब जीता। टीम को ट्रॉफी उठाते हुए देखकर प्रतिका अपनी भावनाओं को मुश्किल से रोक पाईं।

24 वर्षीय प्रतिका रावल ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में 7 मैच खेले, जिसमें 51.33 की औसत के साथ 308 रन बनाए। इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों में चौथे स्थान पर रहीं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस बीच 'विमेन इन ब्लू' ने टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू कर दी है, जो जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा। टीम इंडिया रविवार से पांच टी20 मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें