आईपीएल के बाद एसए20 दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग है: रॉबिन उथप्पा

Updated: Fri, Jan 09 2026 12:44 IST
Image Source: IANS
Robin Uthappa: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को दुनिया की श्रेष्ठ टी20 लीग माना जाता है, लेकिन दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग कौन है, इसको लेकर चर्चाएं चलती रहती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और लंबे समय तक आईपीएल में अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा ने एसए20 को दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ टी20 लीग माना है।

एसए20 लीग में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रॉबिन उथप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे यह टूर्नामेंट बहुत पसंद है। ​​माहौल और क्रिकेट की क्वालिटी के मामले में मुझे लगता है कि यह आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जिस तरह से वे वैश्विक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हाल ही में जिस तरह से उन्होंने भारत में प्रदर्शन किया है, आप बहुत सारा टैलेंट सामने आते हुए देखेंगे।"

उथप्पा ने कहा कि हमें साउथ अफ्रीका टी20 लीग को थोड़ा और समय देना चाहिए। समय के साथ हम देखेंगे कि ये लीग और बेहतर होगी। आईपीएल को भी मौजूदा स्तर तक पहुंचने में समय लगा था। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इस लीग की क्वालिटी और भी बेहतर होगी।

एसए20 लीग में कमेंट्री पैनल का हिस्सा रॉबिन उथप्पा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे यह टूर्नामेंट बहुत पसंद है। ​​माहौल और क्रिकेट की क्वालिटी के मामले में मुझे लगता है कि यह आईपीएल के बाद दुनिया की दूसरी श्रेष्ठ लीग है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जिस तरह से वे वैश्विक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और हाल ही में जिस तरह से उन्होंने भारत में प्रदर्शन किया है, आप बहुत सारा टैलेंट सामने आते हुए देखेंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

रॉबिन उथप्पा एक बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। 2007 में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे उथप्पा का अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर लंबा नहीं रहा था, लेकिन आईपीएल करियर बेहद आकर्षक रहा था। वह मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वॉरियर्स, केकेआर और सीएसके का हिस्सा रहे हैं। 205 आईपीएल मैचों में 27 अर्धशतकों की मदद से उन्होंने 4,952 रन बनाए थे।

Article Source: IANS
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें