BazBall पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- 'इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफ चल गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चलेगा'

Updated: Mon, Jul 10 2023 14:37 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की एशेज सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं और इंग्लैंड की टीम इस समय 2-1 से पीछे चल रही है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में इंग्लैंड ने बैज़बॉल अप्रोच के साथ खेलने की कोशिश की है और अगर इंग्लैंड तीसरा टेस्ट ना जीत पाता तो इस अप्रोच पर तीखे सवाल उठने तय थे। शुरुआती दो मुकाबलों में तो इंग्लिश टीम की ये अप्रोच उन्हीं पर भारी पड़ी थी और दोनों टेस्ट मैचों में मज़बूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थे।

ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के परंपरागत टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए ना कि बैज़बॉल खेलना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि ये भारत, पाकिस्तान या न्यूज़ीलैंड का कमज़ोर गेंदबाजी आक्रमण नहीं है जिसके सामने इंग्लैंड की बैज़बॉल अप्रोच चल जाए।

गावस्कर ने मिड डे के लिए अपने हालिया कॉलम में लिखा, “बैज़बॉल की बात कर रहे हो तो, इसे भूल जाओ। ये कम गुणवत्ता वाली गेंदबाजी (भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की गेंदबाजी) के खिलाफ हुआ, लेकिन शीर्ष श्रेणी के ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ आपको पुरानी मेहनत मशक्कत करने वाली बैटिंग ही करनी होगी, ना कि टी20 शॉट्स खेलकर आप काम चला लेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये नहीं होगा। टेस्ट क्रिकेट आख़िरकार टेस्ट क्रिकेट है।"

Also Read: Live Scorecard

गावस्कर के अलावा कई और एक्सपर्ट्स भी इंग्लैंड की बैज़बॉल अप्रोच पर सवाल उठा चुके हैं। आपको बता दें कि कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में इंग्लैंड ने पिछले एक साल में टेस्ट क्रिकेट खेलने का अपना दृष्टिकोण बदला है और इस एशेज सीरीज से पहले उनकी ये अप्रोच काफी सफल भी साबित हुई थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स की टीम उस सफलता को दोहराने में असफल रही है। मुख्य कोच के रूप में मैकुलम के कार्यकाल में, इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया, ब्लैक कैप्स के खिलाफ उनके घर पर 1-1 से ड्रा खेला, पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती और भारत और आयरलैंड को एकतरफा टेस्ट में हराया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें