India vs Sri Lanka T20I: टीम इंडिया को डबल झटका, सूर्यकुमार यादव- दीपक चाहर श्रीलंका टी-20 सीरीज से हुए बाहर

Updated: Wed, Feb 23 2022 12:03 IST
Image Source: BCCI

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार मंगलवार (22 फरवरी) को टीम के साथ लखनऊ में टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में देखे गए थे, लेकिन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह के चलते वह 24 फरवरी से होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे।   सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। 

वहीं दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर हुए हैं। तीसरे टी-20 मैच के दौरान 1.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद चाहर चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। चोट से उभरने के लिए अब दोनों खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित एनसीए जाएंगे।  

बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है।  

भारत औऱ श्रीलंका के बीत पहला टी-20 मैच 24 फरवरी को लखनऊ में, उसके बाद 26 और 27 फरवरी को दूसरा औऱ तीसरा टी-20 धर्मशाला में खेला जाएगा। 

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें