Syed Mushtaq Ali Trophy: रवि बिश्नोई के शानदार प्रदर्शन से राजस्थान ने सर्विसेस को 6 विकेट से हराया

Updated: Fri, Jan 15 2021 20:36 IST
Ravi Bishnoi (Image Source: Google)


रवि बिश्नोई की लेग स्पिन के बाद अंकित लाम्बा के अर्धशतक के बूते राजस्थान ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में सर्विसेस को छह विकेट से हरा दिया।

एमराल्ड हाई स्कूल मैदान पर खेले गए इस मैच में सर्विसेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। राजस्थान ने 17.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 134 रन बना कर जीत हासिल की और अगले दौर में जाने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया।

यह राजस्थान की तीन मैचों में तीसरी जीत है और वह अपने ग्रुप में 12 अंक लेकर पहले स्थान पर कायम है। Syed Mushtaq Ali Trophy: Services vs Rajasthan Scorecard

सर्विसेस के लिए लखन सिंह ने अकेले लड़ाई लड़ी और 32 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनकी पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। राहुल सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया।

बिश्नोई ने चार विकेट लिए। राहुल चहर के हिस्से दो विकेट आए। दीपक चहर और अनिकेत चौधरी ने एक-एक सफलताएं अर्जित कीं।

राजस्थान के लिए अंकित ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए 40 गेंदो पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। राजेश बिश्नोई ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने तीन चौके और चार छक्के मारे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें