Syed Mushtaq Ali Trophy: कोरोना को लेकर टीम प्रबंधन मुस्तैद, नॉकआउट से पहले सभी 8 टीमों का हुआ कोविड टेस्ट
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से पहले सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों का क्वारंटीन अवधि समाप्त होने के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया। सभी टीमें अब रविवार से अपना अभ्यास शुरू करेंगी।
कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बड़ौदा, बिहार और राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के लिए क्वलीफाई किया है। बड़ौदा और हिमाचल की टीमें पहले ही यहां पहुंच चुकी है। कोविड-19 टेस्ट से गुजरने के बाद ही उन्हें अभ्यास की अनुमति दी गई है।
एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "सभी आठ टीमों के खिलाड़ियों का क्वारंटीन अवधि समाप्त होने के बाद उनका कोविड-19 टेस्ट किया गया। सभी टीमें अब रविवार से अपना अभ्यास शुरू करेंगी।"
पहले क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक का सामना पंजाब से जबकि दूसरे क्वार्टर में तमिलनाडु का सामना हिमाचल प्रदेश से 26 जनवरी को होगा।
वहीं, 27 जनवरी को पहले क्वार्टर में हरियाणा और बड़ौदा तथा दूसरे क्वार्टर में बिहार और राजस्थान का मुकाबला होगा। सभी मैच अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा।