मैच हमारे हाथ में था लेकिन हमने मौका गंवा दिया : ब्रायन लारा

Updated: Fri, May 05 2023 14:40 IST
Cricket Image for मैच हमारे हाथ में था लेकिन हमने मौका गंवा दिया : ब्रायन लारा (Image Source: Google)

कोलकाता नाईट राइडर्स से पांच रन से आईपीएल मुकाबला गुरूवार रात हारने के बाद हैदराबाद के प्रमुख कोच ब्रायन लारा ने स्वीकार किया कि मैच उनके हाथों में था लेकिन बल्लेबाजों की गलतियों के कारण टीम ने मौका गंवा दिया।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 172 के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेनरिक क्लासेन और एडन मारक्रम के बीच 47 गेंदों में 70 रन की साझेदारी के कारण हैदराबाद एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था।

लेकिन इस जोड़ी के आउट होने और वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद 166/8 रन ही बना पाया और अपना लगातार छठा मैच हार गया।

लारा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे पास जीतने का पूरा मौका था लेकिन हमने उसे हाथ से निकल जाने दिया। मैं इतना ही कहूंगा कि उन्होंने हमें नहीं हराया बल्कि हमने मैच गंवाया।"

उन्होंने कहा, "हम एक विजयी संयोजन बनाने का प्रयास कर रहे हैं खास तौर पर गेंदबाजी विभाग में। उन्होंने हर मैच में हमें मुकाबले में रखा है लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने हमें नीचा दिखाया है।"

लारा ने कहा कि शुरूआत में जल्दी विकेट गंवाने और महत्वपूर्ण साझेदारियां नहीं बनने से हैदराबाद को नुकसान हो रहा है और प्लेऑफ की उनकी राह मुश्किल होती जा रही है।

लारा ने साथ ही कहा कि हैरी ब्रूक का शून्य पर आउट होना भी टीम को नुकसान पहुंचा रहा है। ब्रूक ने अप्रैल में कोलकाता में ईडन गार्डन में कोलकाता के खिलाफ शतक बनाने के बाद कुछ खास नहीं किया है और वह लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। उन्होंने कहा कि ब्रूक की फॉर्म में सुधार से निश्चित ही टीम को फायदा होगा।

Also Read: IPL T20 Points Table

हैदराबाद का अगला मुकाबला रविवार शाम को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें