थीक्षाना का कमाल! अपनी ही गेंद पर शुभमन गिल का जबरदस्त रिटर्न कैच लपककर भारत को दिया पहला झटका; VIDEO

Updated: Fri, Sep 26 2025 21:11 IST
Image Source: X

एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका के स्पिनर महेश थीक्षाना ने अपने शानदार फील्डिंग स्किल से सबको हैरान कर दिया। उन्होंने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल का शानदार रिटर्न कैच लपककर मैच का पहला विकेट झटका। इस कैच ने गिल को ज्याद देर टिकने नहीं दिया और श्रीलंका को शुरुआती बढ़त दिलाई।

एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (26 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए, जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया, जबकि अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका दिया गया है। वहीं, श्रीलंका ने जनिथ लियानागे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।

भारत पहले ही सुपर-4 में लगातार दो मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है, जबकि श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। लेकिन मुकाबले की शुरुआत में ही श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना ने गजब का कमाल दिखाया। शुभमन गिल ने मैच के दूसरे ओवर में उन्हें एक चौका तो जड़ा, लेकिन अगली ही गेंद पर गलती कर बैठे। गिल का शॉट सीधे गेंदबाज की ओर गया और थीक्षाना ने डाइव लगाकर शानदार रिटर्न कैच पकड़ लिया। इस तरह श्रीलंका ने गिल को 4 रन पर आउट कर भारत को शुरुआती झटका देकर मैच में रोमांच बढ़ा दिया।

VIDEO:

प्लेइंग इलेवन इस मैच के लिए :
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असालंका (कप्तान), कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, जनिथ लियानगे, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें