IPL Mini Auction से पहले टिम सीफर्ट का धमाका, बीबीएल में सिर्फ 53 गेंदों में ठोका तूफानी शतक
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मिनी ऑक्शन 2026 से पहले न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने अपनी कीमत बढ़ाने वाला काम किया है। दरअसल, उन्होंने बिग बैश लीग में जिलॉन्ग के प्रीमियर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया। इस कीवी खिलाड़ी ने 53 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स को मैच में काफी आगे कर दिया।
30 वर्षीय सीफर्ट ने कुल 56 गेंदों में 102 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय युवा खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के कप्तान ओली पीक के साथ चौथे विकेट के लिए 121 रनों की शानदार साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत उनकी टीम ने ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 5 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। घरेलू दर्शकों के सामने पीक ने भी अपने पहले बीबीएल मुकाबले को यादगार बना दिया।
कार्डिनिया पार्क में खेले गए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सभी को प्रभावित किया। गौरतलब है कि पिछले एक साल में इस मैदान की पिच को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। ठीक बारह महीने पहले मेलबर्न रेनेगेड्स ने यहां होबार्ट हरिकेंस को सिर्फ 74 रन पर समेट दिया था, जिससे पिच की गुणवत्ता पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसके अलावा, पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ एक मुकाबला भारी बारिश के चलते कुछ ही ओवरों में रद्द करना पड़ा था, क्योंकि पानी पिच कवर के नीचे तक पहुंच गया था।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि, इस बार कार्डिनिया पार्क की पिच की जिम्मेदारी एडिलेड ओवल के अनुभवी क्यूरेटर डेमियन हॉफ के पास थी। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर थीं कि विकेट कैसा व्यवहार करेगा लेकिन सीफर्ट की पारी ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और अब 24 घंटे बाद होने वाले मिनी ऑक्शन में भी उन्हें एक अच्छी कीमत के साथ आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की उम्मीद है।