BBL 2021-22 : पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच आज का मैच हुआ स्थगित

Updated: Thu, Dec 30 2021 16:00 IST
Image Source: Google

डॉकलैंडस स्टेडियम में यहां पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच गुरुवार को होने वाले मुकाबले को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने स्थगित कर दिया है। सीए ने बताया कि मेलबर्न स्टार्स के स्टाफ में एक सदस्य कोविड से संक्रमित मिला हैं।

सीए ने कहा कि सभी स्टार खिलाड़ी और कर्मचारी जो कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में थे, उनका कोविड टेस्ट कराया गया है। समय से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के चलते मैच को स्थगित करना पड़ रहा है। वह जल्द से जल्द मैच के लिए नई तारीख की घोषणा करेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉबसन ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, 'अफसोसजनक, आज रात के मैच को स्थगित करने के अलावा समिति के पास और कोई विकल्प नहीं है। लीग में हमारे प्रतिभागियों को सुरक्षित रखने और मैच को आगे बढ़ाने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा हैं।'

उन्होंने कहा, 'प्रत्येक राज्य में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता में है।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वह मेलबर्न स्टार्स प्रबंधन के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। उम्मीद है कि अगला मैच दो जनवरी को दोनों टीमों के बीच समय से शुरू होगा।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें