IPL के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

Updated: Thu, Mar 18 2021 13:18 IST
Chris Gayle, Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अपने ताबड़तोड़ खेल के लिए जाना जाता है। इस टूर्नामेंट के 13 साल के इतिहास में कई ऐसी तूफानी पारियों देखने को मिली हैं, जिसमें बल्लेबाज विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे हैं। आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहासे के टॉप-5 सबसे तेज शतकों के बारे में।

क्रिस गेल

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle 175) के नाम आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड हैं। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था। 175 रनों की उस पारी के दौरान गेल ने 17 छक्के और 13 चौके जड़े थे।

यूसुफ पठान

धाकड़ ऑलराउंडर यूसुफ पठान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 13 मार्च 2010 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ ब्रेबॉर्न स्टेडियम में 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। 100 रनों की अपनी इस पारी के दौरान यूसुफ ने 8 छक्के और 9 चौके जड़े थे। 

 

डेविड मिलर

बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए 6 मई 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलफ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 38 गेंदों में शतक पूरा किया था। 101 रनों की अपनी पारी के दौरान मिलर ने 7 छक्कों और 8 छक्कों जड़े थे।

एडम गिलक्रिस्ट

विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए 27 अप्रैल 2008 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में 42 गेंदों में शतक पूरा किया था। 109 रनों की अपनी इस पारी के दौरान गिलक्रिस्ट ने 10 छक्के और 9 छक्के जड़े थे। 

एबी डी विलियर्स

मिस्टर 360 क्रिकेटर एबी डी विलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लिए खेलते हुए 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में 43 गेंदों में शतक पूरा किया था। डी विलियर्स ने 129 रनों की अपनी इस पारी में 12 छक्के और 10 चौके जड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें