Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने Anderson-Tendulkar Trophy में बनाएं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में शामिल हैं 3 भारतीय

Updated: Mon, Aug 04 2025 14:56 IST
Shubman Gill

ENG vs IND Test Series 2025: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy 2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।

5. हैरी ब्रूक (Harry Brook): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं इंग्लिश टीम के विस्फोटक बैटर हैरी ब्रूक जिन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में 5 मैचों की 9 इनिंग में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 481 रन ठोके। 26 वर्षीय ब्रूक ने सीरीज में 53.44 की औसत से रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा।

4. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा हैं जिन्होंने सीरीज में 5 मैचों की 10 इनिंग में 86 की शानदार औसत से 516 रन ठोके। गौरतलब है कि जडेजा ने सीरीज में एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी भी जड़ी।

3. केएल राहुल (KL Rahul): इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल हैं जिन्होंने भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2025 में 5 मैचों की 10 इनिंग में 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 53.20 की औसत से 532 रन बनाने का कारनामा किया। बता दें कि उन्होंने सीरीज में 137 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।

2. जो रूट (Joe Root): इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट इस लिस्ट का हिस्सा ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। ये 34 वर्षीय खिलाड़ी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी रहा, जिन्होंने 5 मैचों की 9 इनिंग में 3 सेंचरी और 1 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 67.12 की औसत से 537 रन बनाए। वो इंग्लैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. शुभमन गिल (Shubman Gill): एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के कैप्टन शुभमन गिल ने अपने नाम किया जिन्होंने 5 मैचों की 10 इनिंग में 75.40 की शानदार औसत से पूरे 754 रन ठोके। गौरतलब है कि उन्होंने सीरीज में पूरे 4 शतक ठोके और इसी बीच एक इनिंग में तो 269 रनों की शानदार दोहरी शतकीय पारी भी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें