ये हैं IPL इतिहास के 5 बेस्ट गेंदबाज़, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

Updated: Sat, Dec 24 2022 18:02 IST
Yuzvendra Chahal

Top 5 Bowlers in IPL History: आईपीएल में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे आईपीएल इतिहास के उन 5 सबसे कामियाब गेंदबाज़ों के नाम जिन्होंने इस बड़े मंच पर सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं।

5. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

33 वर्षीय पीयूष चावला आईपीएल के टॉप 5 गेंदबाज़ों में शामिल हैं। पीयूष चावला ने आईपीएल में अब तक 165 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 157 विकेट चटकाए हैं। पीयूष चावला काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और भारतीय जर्सी भी पहन चुके हैं। आगामी आईपीएल सीजन के लिए इस खिलाड़ी ने अपना नाम ऑक्शन में भेजा है। पीयूष चावला का बेस प्राइस 50 लाख रुपये है। 

4. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

32 वर्षीय भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना चुके हैं। युजी ने अब तक 131 आईपीएल मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 166 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। युजवेंद्र में काफी क्रिकेट बाकी है, ऐसे में काफी ज्यादा उम्मीद है कि वह भविष्य में आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे।

3. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

40 वर्षीय भारतीय स्पिन अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अमित मिश्रा ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 154 मैच खेलकर 166 बल्लेबाज़ों को अपनी फिरकी में फंसाया है। आगामी आईपीएल सीजन में मिश्रा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा है।

2. लसिथ मलिंका (Lasith Malinga)

यॉर्कर किंग लसिथ मलिंका आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाज़ी से राज किया है। आईपीएल में मलिंगा ने 122 मैच खेलकर कुल 170 विकेट अपने नाम किये हैं। इस टूर्नामेंट में मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ 13 रन देकर 5 विकेट रहा है। मलिंगा की इकोनॉमी 7.14 की थी।

1. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

39 वर्षीय कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ हैं। ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। आईपीएल में ब्रावो ने 161 मुकाबले खेलकर कुल 183 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.38 का रहा। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने अपनी टीम को कई मुकाबले जितवाए हैं। ब्रावो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें