पिंक वनडे में भारत की हार, ये रहे चौथे वनडे में से ऐसे टॉप 5 यादगार पल जो आपके अंदर रोमांच पैदा कर देगें

Updated: Sun, Feb 11 2018 14:28 IST

11 फऱवरी, जोहानलबर्ग (CRICKETNMORE)> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडर्स स्टेडियम में बारिश और खराब मौसम से बाधित चौथे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

गौरतलब है कि पिंक वनडे में एक भी मैच साउथ अफ्रीकी टीम नहीं हारी और उनका यह नायाब रिकॉर्ड बरकरार रहा। आईए जानते हैं चौथे वनडे में ऐसे 10 यादगार पल के बारे में जो क्रिकेट फैन्स नहीं भूलेगें।

 

रोहित शर्मा का रबाडा ने लिया यादगार कैच

रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे और केवल 5 रन बनाकर गेंदबाज कागिसो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। कागिसो रबाडा ने कमाल का कैच फॉलोथ्रो में लपककर रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

शिखर धवन का 13वां वनडे शतक 

शिखर धवन ने जोहानलबर्ग वनडे में अपने वनडे करियर का 13वां शतक ठोकने में कामयाबी पाई। गब्बर ने केवल 99 वनडे पारियों में ऐसा कारनामा कर दिखाया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

धवन वनडे क्रिकेट में 13 शतक जमाने के मामले में एबी डीविलियर्स से आगे निकले। एबी ने 121 पारियों में 13 शतक अपने वनडे करियर में लगाए थे। 

 

कोहली के द्वारा लुंगी नजीडी की गेंद पर लगाया गया खूबसूरत स्टेट छक्का

एक तरफ जहां जोहानसबर्ग वनडे में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक ठोकने में सफल रहे और 75 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस पारी में कोहली ने लुंगी नजीडी की गेंद पर एक छक्का जमाया जो इस मैच का सबसे खूबसूरत छक्का था।

 

एडन मॉर्कम ने लपका हार्दिक पांड्या का कमाल का कैच

चौथे वनडे में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मॉर्कम ने हार्दिक पांड्या का कमाल का कैच हवा में उछल कर लपका जो बेहद ही असाधारण था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

एडन मार्कम के द्वारा लपका गया यह कैच क्रिकेट प्रेमी को हमेशा याद रहेगा। 

 

भुवनेश्वर कुमार ने लपका हाशिम अमला का बाउंड्री पर कमाल का कैच

कुलदीप यादव की गेंद पर हाशिम अमला ने गेंदबाज के सर के ऊपर से शानदार शॉट खेला जो सीधे बाउंड्री के बाहर जा रही थी। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने बाउंड्री लाइन पर से छलांग लगाकर छक्के को कैच में तब्दीर करा दिया। भुवी के द्वारा लिया गया यह कैच कमाल का था। 

 

जब हेइनरिक क्लासेन ने युजवेंद्र चहल की वाइड गेंद पर जड़ा अटपटा और चौंकाने वाला चौका

हेइनरिक क्लासेन ने कल चौथे वनडे में भारत को अकेले दम पर अपनी पारी से हरा दिया। हेइनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 43 रन की पारी खेली।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

अपनी पारी में  हेइनरिक क्लासेन  ने कमाल के शॉट्स खेले। इसके अलावा उनकी पारी में युजवेंद्र चहल की एक वाइड गेंद पर लगाया गया चौका बेहद ही कमाल का और चौंकाने वाला रहा। कोहली भी हेइनरिक क्लासेन  की इस चौके को देखकर बिना हंसे ना रह सके थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें