'माफ कर दो बापू', सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के पीछे पड़े फैंस
Twitter Reactions on Rohit Sharma Drop Catch: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के पहले मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) के पास हैट्रिक लेने का शानदार मौका था लेकिन रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच टपका दिया जिसके चलते अक्षर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होते-होते रह गए।
बापू ने बांग्लादेश की इनिंग के 9वें ओवर की चौथी बॉल पर जाकिर अली (Jaker Ali) को फंसा लिया था। अक्षर की गेंद पर जाकिर के बैट का किनारा लगा और गेंद सीधा स्लिप पर खड़े कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गोद में जा रही थी लेकिन रोहित ने इस कैच को टपका दिया जिससे हर कोई स्तब्ध रह गया और अक्षर की हैट्रिक नहीं हो पाई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके बाद तो रोहित शर्मा भी खुद से खफा दिखे और वो अक्षर के सामने हाथ जोड़कर खड़े हो गए। हालांकि, अक्षर ने बेशक रोहित को माफ कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित को माफ नहीं किया और कई तरह के मीम्स और पोस्ट करके रोहित को ट्रोल करने लगे। आइए देखते हैं कि रोहित को किस तरह से ट्रोल किया जा रहा है।