'अय्यर तो बहाना है केएल राहुल को खिलाना है', श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर फैंस ने किया रिएक्ट
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरती है जिसमें से एक बदलाव टीम और फैंस की टेंशन काफी बढ़ा सकता है। दरअसल भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पीठ में ऐंठन के कारण परेशान नज़र आए जिस वजह से वह यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को शामिल किया गया है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले यह चर्चा का विषय बना हुआ था कि क्या केएल राहुल को ईशान किशन की जगह टीम में चुना जाएगा। इसका जवाब अब फैंस को मिल चुका है। राहुल को ईशान की जगह तो नहीं, लेकिन चोटिल खिलाड़ी अय्यर की जगह जरूर मौका मिला है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर अब फैंस ने टीम के बदलाव पर उनसे मज़े लेने शुरू कर दिये हैं।
फैंस का मानना है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को किसी भी तरह केएल राहुल की टीम में एंट्री करवानी थी जिस वजह से अय्यर की चोट का बहाना बनाया गया है। फैंस इस मुद्दे को लेकर काफी मीम शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे ये एक फेक इंजरी लग रही है, ताकी केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को टीम में शामिल किया जा सके।' एक अन्य यूजर ने तो श्रेयस अय्यर की काबिलियत पर सवाल करते हुए कमेंट किया। यूजर ने लिखा, 'श्रेयस की इंजरी फेक है। वो पाकिस्तानी पेसर से घबरा गया है।' ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।
गौरतलब है कि बीते समय में अय्यर अपनी बैक इंजरी के कारण काफी परेशान दिखे हैं। यही वजह है अगर अय्यर को एक बार फिर पीठ पर कोई गंभीर समस्या होती है तो टीम को आगामी समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में फैंस यही चाहेंगे कि अय्यर जल्द से जल्द फिट हो और एक बार फिर ब्लू जर्सी में रन बनाते नजर आएं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल,ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Also Read: Live Score
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन) : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।