'क्रेडिट चोर या आने वाला हेड कोच', ड्रेसिंग रूम में दिखे धोनी तो फैंस हुए बावले

Updated: Sun, Jul 10 2022 15:03 IST
Image Source: Google

टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच को 49 रन से जीतकर तीन मैचों की T20 सीरीज को एक मैच शेष रहते हुए ही अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर कुल 170 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड की टीम 49 रन से हार गई और 121 रन पर आउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने तीन ओवर में तीन विकेट चटकाए।

इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो गई जिसमें धोनी को स्टैंड में देखा जा सकता था। इस दौरान माही टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी पहुंचे और युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे। माही को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में देखकर जहां कुछ फैंस ने धोनी की तारीफ की तो कुछ फैंस ने उन्हें भविष्य का कोच भी करार दे दिया। 

इस दौरान माही की तस्वीरों को देखने के बाद फैंस का एक ग्रुप ऐसा भी था जो माही को ट्रोल कर रहा था। कुछ नाराज फैंस ने ड्रेसिंग रूम में उनको देखकर आलोचना की और उन्हें विदेशी परिस्थितियों में एक बड़ी जीत का श्रेय चुराने के लिए ट्रोल किया। फैंस सोशल मीडिया पर माही को ट्रोल भी कर रहे हैं जबकि कुछ फैंस माही की तारीफ कर रहे हैं।

आइए देखते हैं कि धोनी को लेकर फैंस किस तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें