VIDEO 'नेट्स अंपायर से सीखा चेनसॉ सेलिब्रेशन', 156.7 kph की स्पीड से फेंकता था गेंद

Updated: Wed, May 18 2022 14:03 IST
Image Source: Google

सनराइजर्स हैदराबाद के गन गेंदबाज़ उमरान मलिक अपनी पेस के साथ आईपीएल 2022 में कहर ढा रहे हैं। उमरान ने मंगलवार (17 मई) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट चटकाएं थे जिसके दम पर सनराइजर्स ने रोमांचक मुकाबलें में 3 रनों से जीत हासिल की। इस मैच के बाद उमरान ने अपनी खास 'चेनसॉ सेलिब्रेशन' पर बातचीत की और बताया कि उन्होंने यह सेलिब्रेशन किसी और से नहीं बल्कि अपने नेट्स अंपायर(डेल स्टेन) से सीखी है।

उमरान मलिक ने मैच के बाद कहा, 'डेल स्टेन नेट्स सेशन में अंपायरिंग करते हैं और जब-जब मैं विकेट निकलाता हूं तब-तब वह चेनसॉ सेलिब्रेशन(पंच सेलिब्रेशन) में विकेट को सेलिब्रेट करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने भी पंच सेलिब्रेशन को एक दिन करने की कोशिश की और तब से वो मेरी आदत बन चुकी है। डेल स्टेन एक क्रिकेटिंग लेजेंड हैं और मैं उनसे काफी कुछ सीख रहा हूं। जब हम नेट्स में तीन-तीन घंटे गेंदबाज़ी करते हैं, तब वह भी हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं।'

22 साल के उमरान ने बातचीत करते हुए यह भी बताया कि जब वह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते थे तब कोई भी बल्लेबाज़ उनकी गेंदबाज़ी नहीं खेलना चाहता था। उमरान ने कहा, 'मैं काफी तेज गेंदबाज़ी करता था और मुझे टेनिस बॉल क्रिकेट खेलकर काफी मदद मिली है। मैं वहां भी काफी तेज यॉर्कर डालता था और इस कारण कोई भी बल्लेबाज़ मेरे खिलाफ नहीं खेलना चाहता था। लेकिन टेनिस क्रिकेट ने मेरी काफी मदद की है।'

बता दें कि आईपीएल 2022 में उमरान मलिक अब तक 13 मुकाबलों में 21 विकेट चटका चुके हैं। गौरतलब है कि इस सीज़न स्टार गेंदबाज़ों से सज़ी हैदराबाद की टीम में सबसे सफल गेंदबाज़ उमरान मलिक ही रहे हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

उमरान मलिक 21 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर काबिज़ है और उनसे आगे इस लिस्ट में सिर्फ एक ही तेज गेंदबाज़ मौजूद है। इस सीज़न कगिसो रबाड़ा ने 22 विकेट चटकाएं है। वहीं पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर 24 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल बने हुए हैं।

ये भी पढ़े: 3 श्रीलंकाई खिलाड़ी जिन्होंमे IPL 2022 में धमाल मचा दिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें