India vs England: खूब पीटे स्पीडस्टर उमरान मलिक, करियर के तीसरे ही मैच में बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated: Mon, Jul 11 2022 08:07 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार (10 जुलाई) को तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने कोटे के चार ओवर में उमरान ने 56 रन दिए और जेसन रॉय का विकेट चटकाया। 

अपनी तीसरा मैच खेल रहे उमरान ने भारत के लिए एक टी-20 पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे अलावा दीपक चाहर ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में 56 रन देकर एक विकेट लिया था।  

इस लिस्ट में पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 64 रन दिए थे। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज जोगिंदर शर्मा ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 57 रन दिए थे। 

उमरान के अलावा इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा और आवेश खान भी महंगे साबित हुए। जडेजा ने बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए, वहीं आवेश ने एक विकेट चटकाया 43 रन लेकर।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के हाथों इस मुकाबले में भारत को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि सारीज भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंज ने डेविड मलान (77) के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। भारत के लिए शानदार शतक जड़ते हुए सूर्यकुमार यादव ने 117 रनों की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें