OMG: कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच में अंपायर पर दिखाई अपनी दादागिरी, गुस्सा होकर किया हंगामा
21 नवंबर, विशाखापट्नम (CRICKETNMORE)। विशाखापट्नम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड को 246 रन से हरा दिया। भारत की यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के अधार पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली के शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टीम इंडिया को विशाखापत्तनम में मिली विशाल विजय, सीरीज में 1-0 की बढ़त
दूसरे टेस्ट मैच में कोहली जहां टेस्ट मैच जीतने में सफल रहे तो वहीं मैच को दौरान कई बार गुस्से में भी दिखें। रविचंद्रन अश्विन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अपने नाम किया हैरान करने वाला रिकॉर्ड
हुआ यूं कि इंग्लैंड के तरफ से दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज हसीब हमीद और कुक ने शानदार ओपनिंग की और दोनों बल्लेबाजों ने काफी समय तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए परेशान करते रहें।
अश्विन की एक अच्छी गेंद पर हसीब हमीद को आउट होकर पवेलियन जाना पाड़ा। हसीब हमीद को 25 रन बनाकर आउट हुए। हमीद के आउट होने तक दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी कर दी थी। दोनों बल्लेबाजों ने ना सिर्फ काफी देर तक बल्लेबाजी की बल्कि 50 ओवर तक एक दूसरे का साथ देते रहे। हमीद के आउट होने के बाद भारत के गेंदबाजों के लिए कुक डटकर मैदान पर जमे रहें।
कुक ने अपने टेस्ट करियर का 53 वां अर्धशतक भी जमाने में सफल रहे। कुक ने बेहद ही साहसिक और शानदार बल्लेबाजी की । कुक की बल्लेबाजी में खासियत ये थी कि गेंदबाजों को थका रहे थे। ऐसे में कोहली के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही थी। OMG: मोहम्मद शमी ने बनाया बल्लेबाजी से वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने
हालांकि चौथे दिन के आखिरी ओवर में आउट होने से पहले कुक को आउट करने का एक मौका भारत के हाथ आया था। हुआ ये कि जडेजा की एक गेंद को खेलने के प्रयास में कुक गेंद को अच्छी तरह से नहीं खेल पाए और गेंद पैड पर जा लगी। विशाखापट्नम में विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने कप्तान के तौर पर ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान
हालांकि जडेजा और टीम इंडिया की एलबीडब्लू अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया जिसके बाद कोहली ने DRS लेने का फैसला लिया। DRS में भी साफ हो गया कि गेंद लेग स्टंप से बाहर निकल रही है जिसके कारण अंपायर का फैसला सही साबित हुआ। OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
इस फैसला के बाद कोहली बिल्कुल ही नाराज दिखे और मैदान पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया। यहां देखिए कोहली का गुस्सा..
हालांकि चौथे दिन के आखिरी ओवर मे जडेजा ने कुक को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।