विराट कोहली इतिहास रचने के करीब, 42 रन बनाते ही संगकारा को पीछे छोड़ बन जाएंगे ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज
Virat Kohli Record: नए साल 2026 की शुरुआत विराट कोहली के लिए ऐतिहासिक साबित हो सकती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज में कोहली बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ कुछ रन दूर हैं। 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के साथ ही वह कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज बल्लेबाज बनने के भी बेहद करीब हैं।
भारतीय टीम साल 2026 का आगाज 11 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज से करने जा रही है। इस सीरीज में विराट कोहली का खेलना लगभग तय माना जा रहा है और अगर उनका बल्ला चला, तो पहले ही मुकाबले में इतिहास रच सकता है। वडोदरा के बड़ौदा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मैच कोहली के करियर का यादगार मुकाबला बन सकता है।
विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,975 रन बना चुके हैं। यानी वह 28 हजार रन के आंकड़े से महज 25 रन दूर हैं। अब तक इस मुकाम तक क्रिकेट के केवल दो ही दिग्गज बल्लेबाज पहुंचे हैं सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा। कोहली इस एलीट क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं।
इतना ही नहीं, अगर विराट कोहली इस मैच या पूरी सीरीज में कुल 42 रन बना लेते हैं, तो वह कुमार संगकारा (28,016 रन) को पीछे छोड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इसके बाद उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही रह जाएंगे।
पारियों के हिसाब से देखें तो कोहली इस रिकॉर्ड को सबसे तेज हासिल करने की दहलीज पर भी खड़े हैं। सचिन तेंदुलकर ने 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 644 पारियां खेली थीं, जबकि कुमार संगकारा को इसके लिए 666 पारियां लगी थीं। विराट कोहली अब तक 623 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, यानी वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
- सचिन तेंदुलकर (भारत) – 34357 रन
- कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 28016 रन
- विराट कोहली (भारत) – 27975 रन
- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 27483 रन
- महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 25957 रन
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शेड्यूल:
- 11 जनवरी – पहला वनडे, वडोदरा
- 14 जनवरी – दूसरा वनडे, राजकोट
- 18 जनवरी – तीसरा वनडे, इंदौर
Also Read: LIVE Cricket Score
अब सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी कि क्या वह नए साल की शुरुआत एक और ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ करते हैं।