विराट कोहली या रोहित शर्मा? वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने इसे बताया अपना पसंदीदा बल्लेबाज

Updated: Sat, Aug 05 2023 17:09 IST
Image Source: Google

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारतीय क्रिकेट के दो मजबूत स्तंभ है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले कई सालों से भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है इसका चुनाव करना बेहद ही मुश्किल है लेकिन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने बिना किसी देरी के अपना पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली को बताया है। 

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कोहली। कोई भी गेंदबाज तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कोहली को आउट करना चाहेगा।" इस बात में कोई शक नहीं है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं और दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों की क्रिकेट में मिलकर 81 शतक जड़ चुके हैं। 

रोहित और कोहली दोनों ही वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की इंग्लैंड से हार के बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हार्दिक पांड्या इस साल सभी टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और संभावना अधिक है कि अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप में भी वहीं कमान संभालेंगे। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

रोहित और कोहली अभी भी भारत की वनडे और टेस्ट टीमों का अहम हिस्सा हैं। खिलाड़ियों सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को अधिक मौका देने के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे से आराम लिया, अगर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए समय पर फिटनेस हासिल नहीं करते हैं तो उन्हें बैकअप विकल्प के रूप में तैयार किया जा रहा है। इस महीने के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में घरेलू वनडे वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली की फॉर्म भारत के लिए महत्वपूर्ण होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें