स्विमवियर पहन पूल में उतरीं 1 बच्चे की मां अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने किया रिएक्ट

Updated: Wed, Nov 17 2021 15:23 IST
Anushka Sharma shares photo in swimsuit

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बीच अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीर पोस्ट की है जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वायरल हो रही तस्वरों में अनुष्का शर्मा स्विमवियर पहन पूल में उतरती हुई नजर आ रही हैं। 

अनुष्का शर्मा नियॉन कलर के मोनीकॉन में बला की खूबसूरत लग रही हैं। अनुष्का शर्मा के बाल खुले हैं और उनके चेहरे पर मुस्कान है। एक्ट्रेस का ये हॉट अंदाज इंटरनेट पर धूम मचा रहा है वहीं पत्नी को देखकर विराट कोहली भी खुदको कमेंट करने से नहीं रोक पाए हैं।

अनुष्का शर्मा की फोटो पर विराट ने हार्ट वाली इमोजी पोस्ट करते हुए अपना प्यार जताया है। अनुष्का शर्मा की यह तस्वीर वायरल हो चुकी है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस फोटो को इंस्टाग्राम पर ही 25 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि विराट कोहली ने लंबे समय तक डेट करने के बाद साल 2017 में अनुष्का शर्मा से शादी की थी। इसी साल विराट कोहली और अनुष्कार शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया है। जिसका नाम दोनों ने मिलकर 'वामिका' रखा है। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। फिलहाल टी-20 विश्वकप के बाद उन्हें आराम दिया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें