वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे दिखाया अपना देशभक्ति का जज्बा, लोगों से की खास अपील
15 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत में नोटबंदी के बाद खुदरा पैसा निकालने के लिए बैंक के एटीएम के पास लोग भारी तदाद मे पहुंच रहे हैं। कई लोगों को मोदी के इस फैसले पर नाराजगी है तो कई लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़े, दोनों के बीच हुई गर्मागर्मी
ऐसे में अपने ट्वीट से सोशल मीडिया में तहलका मचाने वाले सहवाग ने अपने ट्वीट के जरीए लोगों को एक सीख दी है।
ट्वीटर पर सहवाग ने लिखा है कि एक तरफ जहा वीर शहीद हनुमानथप्पा बर्फ के 35 फीट अंदर 6 दिन तक 45 *C में बाहर आने का इंतजार कर रहे थे तो वहीं हम क्यों नहीं अपने देश को बचाने के लिए घंटो एटीएम के आगे खड़े रह सकते हैं.. BREAKING: भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास
सहवाग के इस ट्वीट के बाद लोगों में एक बार फिर देश भक्ती की मिसाल जल गई है। गौतम गंभीर रचने वाले हैं इतिहास, क्योंकि अपनी बल्लेबाजी में किया है ऐसा "गंभीर" बदलाव
पढ़ें सहवाग का देशभक्ति वाला ट्वीट..