वाशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ओर्कास को 5 विकेट से चटाई धूल, फर्ग्यूसन और नेत्रावलकर बने जीत के हीरो
MLC 2024: अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसका आठवां मुकाबला सिएटल ओर्कास और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में वाशिंगटन फ्रीडम ने 5 विकेट से जीत हासिल की है।
लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर ने मचाया कोहराम
MLC के इस मुकाबले में वाशिंटन फ्रीडम की जीत के हीरो टीम के गेंदबाज़ रहे। लॉकी फर्ग्यूसन और सौरभ नेत्रावलकर ने तो मिलकर विपक्षी टीम में कोहराम ही मचा दिया। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं सौरभ नेत्रावलकर ने 3.4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा मार्को जानसेन और इयान हॉलैंड ने भी एक-एक विकेट झटका जिसके दम पर वाशिंगनट फ्रीडम ने सिएटल ओर्कास को 19.4 ओवर में महज़ 124 रन पर ऑल आउट कर दिया।
हेनरिक क्लासेन की मेहनत पर फिरा पानी
जहां एक तरफ फ्रीडम के गेंदबाज़ों के सामने सिएटल ओर्कास के बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ हेनरिक क्लासेन ने एक छोर संभालकर टीम के लिए 30 बॉल पर 4 चौके और 3 छक्के मारकर तूफानी अंदाज में 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा टीम के लिए क्विंटन डी कॉक ने 24 रन बनाए। लेकिन और कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। यही वजह है सिएटल ओर्कास एक बड़ा टोटल स्कोर बोर्ड पर नहीं टांग पाई।
इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन रचिन रविंद्र (26), लाहिरू मिलनथा (33) और ओबस पिएनार (31) की पारियों के दम पर टीम ने 18.2 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ही ली। सिएटल ओर्कास के लिए नंद्रे बर्गर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। इमाद वसीम, कैमरन गैनन और हरमीत सिंह ने भी एक-एक विकेट चटकाया।
पॉइंट्स टेबल का हाल
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
पॉइंट्स टेबल पर वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 3 मैचों में 2 जीत के साथ और 5 अंक के साथ टॉप पर मौजूद हैं। वहीं सिएटल ओर्कास 3 मैचों में एक जीत और दो हार के साथ आखिरी यानी छठे पायदान पर है।