किस्मत के घोड़े पर सवार थे शतकवीर Steve Smith, शुरू होने से पहले खत्म होने वाली थी पारी; देखें VIDEO

Updated: Tue, Jan 17 2023 16:00 IST
Steve Smith

Steve Smith Century: ऑस्ट्रेलिया में घरेलू लीग बिग बैश खेली जा रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने धमाकेदार शतक जड़कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। इस टूर्नामेंट में स्मिथ सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) टीम का हिस्सा हैं और मंगलवार (18 जनवरी) को उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में 56 गेंदों पर 101 रन ठोके। हालांकि इस दौरान स्मिथ को किस्मत का भी खूब साथ मिला। एक घटना ऐसी घटी जब यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ महज 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने वाला था, लेकिन किस्मत के घोड़े पर सवार स्टीव स्मिथ बच गए।

यह घटना सिडनी सिक्सर्स की पारी के दूसरे ओवर में घटी। स्टीव स्मिथ अपनी पारी की तीसरी गेंद खेल रहे थे। कॉनवे की गेंद को स्मिथ ने डिफेंस किया था जिसके बाद गेंद पिच पर टकराकर पीछे गई। स्मिथ क्रीज से बाहर निकल चुके थे और इस दौरान गेंद स्टंप से टकरा गई। यह घटना देखकर गेंदबाज़ काफी खुश हुआ, लेकिन यह खुशी सिर्फ कुछ पलो की थी।

दरअसल, हुआ यह कि गेंद स्टंप से टकराई जरूर लेकिन इसके बावजूद बेल्स नीचे नहीं गिरे। यहां स्मिथ को किस्मत का साथ मिला और इसके बाद वह रन मशीन बन गए। स्मिथ ने 56 गेंदों पर कुल 101 रन ठोके। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 5 चौके और 7 छक्के जड़े। स्मिथ का स्ट्राइक रेट 180.36 का रहा। इसके अलावा स्मिथ ने स्ट्राइल से छक्का जड़कर मैच में अपना शतक पूरा किया। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रचा इतिहास: बता दें कि स्टीव स्मिथ ने अपने शतक के साथ इतिहास रच दिया है। अब वह सिडनी सिक्सर्स की पुरुष टीम के लिए शतक मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। गौरतलब यह है कि यह शतक स्मिथ के टी20 करियर का भी पहला शतक है। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 203 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिये हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें