Glenn Maxwell का बल्ला बना हथौड़ा, महा-मॉन्स्टर छक्का जड़कर 122 मीटर दूर पहुंचा दी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Sun, Jan 12 2025 16:35 IST
Glenn Maxwell 122M Six

Glenn Maxwell 122 Metres Six: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League 2024-25) खेली जा रही है जहां रविवार, 12 जनवरी को टूर्नामेंट का 32वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) और मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के बीच मार्वल स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का मैडमैक्सवेल शो देखने को मिला जहां उन्होंने अपनी पारी में 10 बवाल छक्के मारे। इसी बीच मैक्सवेल का बल्ला किसी हथौड़े की तरह बन गया और उन्होंने 122 मीटर का महा-मॉन्स्टर छक्का दे मारा।

जी हां, ऐसा ही हुआ। KFC बिग गैश लीग के आधिकारिक एक्स अकाउंट ने खुद मैक्सवेल के इस मॉन्स्टर छक्के का वीडियो साझा किया है। ये पूरी घटना मेलबर्न स्टार्स की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए ये ओवर केन रिचर्डसन करने आए थे। मैक्सवेल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे और अब किसी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से रन जोड़ने के मूड में थे।

ऐसे में उन्होंने रिचर्डसन को टारगेट किया और उनकी दूसरी बॉल पर अपना बल्ला तेजी से घुमाते हुए ओवर डीप मिड विकेट के ऊपर से 122 मीटर का छक्का दे मारा। गौरतलब है कि इस ओवर में उन्होंने रिचर्डसन की अच्छे से धुनाई की और पूरे 17 रन लूटे। हालांकि उनका 122 मीटर का छक्का एक अलग लेवल पर था जिसका वीडियो फैंस को सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद आ रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने मेलबर्न स्टार्स के लिए इस मुकाबले में 52 बॉल पर 4 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए 90 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.08 का रहा और खास बात ये है कि उन्होंने चौके छक्के लगाकर ही 14 बॉल 84 रन बना डाले और बाकी 38 बॉल पर सिर्फ और सिर्फ 6 रन ही जोड़े। ये भी जान लीजिए कि जहां एक तरफ उन्होंने केन रिचर्डसन की 17वें ओवर में धुनाई की, वहीं इनिंग के 20वें ओवर में केन रिचर्डसन ने पहली ही बॉल पर मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड करके उनका सेंचुरी पूरा करने का सपना चकनाचूर किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें