नीतीश राणा ने मचाई खलबली, छक्का लगाकर तोड़ दिया SRH डगआउट का फ्रिज; देखें VIDEO

Updated: Fri, Apr 15 2022 21:59 IST
Nitish Rana Six

आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला KKR और SRH के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता था, जिसके बाद केकेआर की टीम को पहले बैटिंग करने उतरना पड़ा और उनका टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ। हालांकि, इसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसके दौरान उनके बल्ले से एक फ्रिज तोड़ छक्का भी देखने को मिला। अब इसी शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे इस मैच में केकेआर की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। टीम ने अपने शुरुआत तीन विकेट पावरप्ले के दौरान महज़ 31 रनों तक ही गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद नीतीश राणा ने मौर्चा संभालते हुए 6 चौके और 2 छक्के की मदद से शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान नीतीश राणा काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे थे और इसी बीच उन्होंने उमरान मलिक के ओवर में एक ऐसा शॉट खेला जिसे देखकर एसआरएच के डगआउट में खलबची मच गई और वहां रखे फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया।

ये घटना केकेआर की पारी के 13वें ओवर की है। उमरान मलिक पूरे मैच के दौरान ही अपनी आग उगलती गेंदों से केकेआर के बल्लेबाज़ों को काफी परेशान कर रहे थे। नीतीश राणा के सामने भी उन्होंने यहीं करना चाहा, लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपने लिए रूम बनाते हुए कट शॉट खेला। उमरान की बॉल में काफी स्पीड थी, जिस वज़ह से नीतीश का ये शॉट और भी ज्यादा शानदार हो गया।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

उमरान की स्पीड का फायदा नीतीश को मिला और यह बॉल सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर टप्पा खाई। मज़े की बात यह रही जिस दिशा में नीतीश का शॉट गया था, वहीं पर हैदराबाद का डगआउट था और यह बॉल सीधा टप्पा लेने के बाद वहां रखे फ्रिज के शीशे से जा टकराई। टक्कर का इंपैक्ट काफी ज्यादा था, जिस वज़ह से देखते ही देखते फ्रिज का शीशा चकनाचूर हो गया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें